मुंबई (ईएमएस)। छोट परदे के मशहूर अभिनेता आसिफ शेख हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। देहरादून में एक शो की शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। उस वक्त वह एक फाइट सीन की शूटिंग कर रहे थे। इस घटना के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए, लेकिन अब अभिनेता ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है और बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था। टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले आसिफ शेख ने अपने बयान में बताया कि शूटिंग के दौरान अचानक उनका पैर सुन्न हो गया और फिर साइटिका के दर्द ने स्थिति को और भी खराब कर दिया। उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी है और फिलहाल वह आराम कर रहे हैं। आसिफ ने कहा, मैं 18 तारीख को मुंबई आया था और तब से मेरा इलाज जारी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में मैं पूरी तरह ठीक होकर कैमरे के सामने वापस आ जाऊंगा। आसिफ शेख भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत के पहले डेली सोप हम लोग से की थी, जिसमें उन्होंने प्रिंस अजय सिंह की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह यस बॉस जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा बने, जिसने 1999 से 2009 तक दर्शकों का मनोरंजन किया। टेलीविजन के अलावा आसिफ शेख ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। वह 1988 में आई फिल्म रामा ओ रामा में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ राज बब्बर और किमी कटकर भी थे। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे, हसीना मान जाएगी, दिल ने जिसे अपना कहा, शादी करके फंस गया यार, भारत और किसी का भाई किसी की जान शामिल हैं। 60 साल की उम्र में भी आसिफ शेख अपनी अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2025