मनोरंजन
29-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। दिवंगत संगीतकार आरडी बर्मन को लेकर की गई एक टिप्पणी लेकर मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने माफी मांगी है। हिमेश ने स्वीकार किया कि आशा भोसले सही थीं और उन्होंने गलती की थी। हिमेश ने बताया, हम एक लाइव शो कर रहे थे और वहां मेरे गाने काफी पसंद किए जा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि मैं नाक से गाता हूं। आज जब मैं सफल हूं, तो इस बात को स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन जब मेरे पहले कुछ गाने आए और हिट हुए, तब इसकी आलोचना की गई। हिमेश ने आगे कहा, मेरी हाई-पिच आवाज को लोग ‘नाक से गाना’ कह रहे थे, और मैंने अपनी सफाई में कहा कि आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे। लेकिन मेरी यह बात आशा भोसले को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। उन्होंने गुस्से में कहा कि मुझे थप्पड़ मारना चाहिए। अब मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। अगर मैं सीधे स्वीकार कर लेता कि हां, मेरी आवाज नाक से निकलती है, तो यह विवाद वहीं खत्म हो जाता। गौरतलब है कि आरडी बर्मन और आशा भोसले की जोड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने एक साथ कई सदाबहार गाने दिए और साल 1980 में शादी की थी। अब, सालों बाद हिमेश की यह माफी उनके और आशा भोसले के रिश्ते में सुधार ला सकती है। बता दें कि हिमेश रेशमिया अपने सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन करियर की शुरुआत में उनकी गायकी को लेकर काफी आलोचना हुई थी। खासकर, उनकी आवाज को लेकर कहा जाता था कि वह ‘नाक से गाते हैं’। इसी बहस के दौरान उन्होंने दिवंगत संगीतकार आरडी बर्मन को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, जिससे आशा भोसले बेहद नाराज हो गई थीं। आशा भोसले ने यहां तक कह दिया था कि हिमेश को उनके बयान के लिए थप्पड़ मारना चाहिए। अब, सालों बाद हिमेश ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए आशा भोसले से माफी मांगी है। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2025