चेन्नई (ईएमएस)। सुपरस्टार मोहनलाल और अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान को लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी। 20 मार्च को लॉन्च हुए ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में लाखों व्यूज मिले और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल एक बार फिर स्टीफन नेदुमपल्ली के किरदार में नजर आएंगे। एस.एस. राजामौली, प्रभास, रजनीकांत और राम गोपाल वर्मा जैसे दिग्गजों ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की। खासतौर पर रजनीकांत ने इसे तमिल संस्करण में साझा करते हुए लिखा, मेरे प्रिय मोहन और पृथ्वी की फिल्म इंपूरान का ट्रेलर देखा... शानदार काम, बधाई!!! मैं टीम को रिलीज़ के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भगवान का आशीर्वाद। मोहनलाल ने भी इस प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सिनेमा के लिए प्यार और समर्थन है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्रेलर अमिताभ बच्चन को भी भेजा था और उन्हें भी यह काफी पसंद आया। उन्होंने कहा, रजनी सर ने मुझे फोन किया और कहा, तुमने क्या कर दिया? ओह माय गॉड! यह मेरे लिए गर्व की बात है कि हमारे ट्रेलर को इतना प्यार मिल रहा है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, सानिया अयप्पन और सूरज वेंजरामुडु जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है, जो पहले भी मोहनलाल के साथ लूसिफर और ब्रॉ डैडी में काम कर चुके हैं। एल2: एम्पुरान 27 मार्च को सुबह 6:00 बजे दुनिया भर में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर मोहनलाल ने लिखा, पहला दिन, पहला शो एल2ई इंपूरान का 27 मार्च 2025 को सुबह 6:00 बजे आईएसटी पर शुरू होगा। दुनिया भर में शो संबंधित समय क्षेत्रों में उसी समय शुरू होंगे। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2025