लेख
29-Mar-2025
...


दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर लगी आग जिसे बुझाते हुए दमकल-कर्मियों को अधजली अवस्था में 15 करोड़ की नकदी मिली। न्यायपालिका और जज, जन-जन के विश्वास। भ्रष्टाचारी गंदगी, मत आने दो पास॥ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए गद्दार कहा। नाराज़ शिवसैनिकों ने स्टुडियो में तोड़-फोड़ की व सीएम फड़नवीस ने कामरा से माफ़ी की माँग की। कॉमेडी- उपहास में, बहुत बड़ा है फ़र्क। तुमने तो गद्दार कह, केवल किया कुतर्क॥ ईद, ईस्टर, गुड फ्रायडे और बैसाखी पर्व पर 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों तक पहुँचेगी सौगात-ए-मोदी। सब त्योहारों पर मिली, मोदी की सौगात। चुनते केवल ईद तो, लड़ते सब बेबात॥ एक न्यूज़ एजेंसी के पाॅडकास्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नमूने राजनीति में होना हमारे लिए ज़रूरी। योगी जी मत दीजिए, ऐसे उलट बयान। निर्वाचित हक़दार है, पाने का सम्मान॥ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें सुगंध पसंद है इसलिए हमने पर्फ़्यूम पार्क खोले, बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए वे गोशालाएँ खोल रहे है! जिनके पुरखों का रहा, गायों से संबंध। गोशाला से आ रही, क्यों उनको दुर्गंध॥ ईएमएस / 29 मार्च 25