मेरी समझ मे आज तक नही आया कि रिटायर होना अच्छा है या बुरा।इस अवसर पर खुशी मनानी चाहिए या फिर अफ़सोस व्यक्त करना चाहिए।अपने देश मे रिटायर होने को एक उत्सव के रूप में लेते है।मार्च माह के इन अंतिम दिनों में बहुतायत में लोग अपनी सरकारी सेवाएं पूरी करके रिटायर हुए है।जिनमे अधिकांश शिक्षा विभाग के सत्र लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षक है।मुझे भी अपने ही परिवार के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार शर्मा समेत कइयो के रिटायरमेंट पर उनके विदाई समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।सुनील कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग की सेवा में अपने अंतिम 10 वर्ष ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम के गांव कुंजा बहादुरपुर में बिताए जहां उन्होंने अपने कुशल अध्यापन कार्य से बच्चों व ग्रामीणों पर गहरी छाप छोड़ी।इसी प्रकार आर एन आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य देखते ही देखते रिटायर हो गए।उन्होंने मुझे अपने कॉलेज के एनएसएस शिविरों में अनेक बार बच्चों को मोटिवेट करने के लिए बुलाया।बहरहाल विदाई समारोह में में उनके योगदान से लेकर सद्व्यवहार तक को याद कर तारीफ़ करना जहां अच्छा लगा वही परिजनों द्वारा ढोल की थाप पर घर पहुंचने पर रिटायर व्यक्ति का स्वागत करने से उनका होंसला बढ़ना स्वाभाविक है।लेकिन क्या यह खुशी बरकरार रह पाती है।घर के सारे लोग रिटायर व्यक्ति से उसी प्रकार खुश रहते है जितना वे रिटायरमेंट के दिन या फिर फंड मिलने तक रहे।भगवान करे ऐसा ही हो,परन्तु दिनचर्या के बदलाव के चलते घर मे भी हलचल होने लगती है।देखिए ऐसे ही कुछ दृश्य, रिटायर व्यक्ति अगर देर तक सोया रहे तो.... बीवी : अब उठ भी जाओ ! आपके जैसा भी कोई सोता है क्या ? रिटायर हो गये तो इसका मतलब यह नहीं कि दोपहर तक सोते ही रहोगे....! रिटायर व्यक्ति अगर जल्दी उठ जाये तो.... बीवी: आपको तो बुढापे में नींद आती नहीं , दूसरों को तो सोने दो । एक दिन भी किसी को चैन से सोने नही देते हो , 5:30 बजे उठ कर बड़ बड़ करने लगते हो । अब तो आफिस भी नहीं जाना होता , चुपचाप सो जाइये और सबको सोने दीजिए.....! रिटायर व्यक्ति अगर घर पर ही रहे तो.... बीवी: सबेरा होते ही मोबाइल लेकर बैठ जाते हो और चाय पर चाय के लिए चिल्लाते रहते हो , कुछ काम अपने आप भी कर लिया कीजिए । कभी घर से थोड़ा बाहर भी निकला करो , हमें भी चैन की सांस लेने दो । सब लोगों को कुछ न कुछ काम रहता है , यह आदमी दिन भर घर पर निठल्ला बैठा रहता है । यह नहीं होता है कि जल्दी से उठकर नहा धोकर नाश्ता पानी कर लें , अब इनके लिए सब लोग बैठे रहें....! रिटायर व्यक्ति अगर घर से देर तक बाहर रहे तो.... बीवी : कहाँ थे आप इतनी देर से ? अब नौकरी भी नही है , फिर भी घर पर टिकना नहीं होता । कभी अपने परिवार में भी बैठा करो । कभी मुँह से भगवान का नाम भी ले लिया करो...! रिटायर व्यक्ति अगर पूजा करे तो... बीवी : ये घन्टी बजाते रहने से कुछ नहीं होने वाला । अगर ऐसा होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल गेट्स का नाम नहीं होता , बल्कि किसी पुजारी का नाम होता...! जब देखो कभी माला कभी घंटी , कभी राम राम । अगर रिटायर व्यक्ति खाली समय में पैसा कमाने के लिए कुछ काम करे तो... बीवी : हर वक़्त काम , काम काम । ये पैसे की मोह माया बुढ़ापे में भी तुम्हे टिकने नहीं देती । हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर हैं जो सारा दिन काम करें और शाम को आपका इंतज़ार किया करें.....? रिटायर व्यक्ति अगर पत्नी को घुमाने के लिए किसी धार्मिक तीर्थ पर ले जाए तो... बीवी : देखिये, वे अपनी बीबी को हर महीने घुमाने ले जाते हैं और वो भी शिमला और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर, आपकी तरह हरिद्वार नहाने नहीं जाते....! रिटायर व्यक्ति अगर अपनी जिंदगी भर की बचत से नैनीताल , मसूरी , गोवा , माउन्ट आबू , ऊटी जैसी जगहों पर घुमाने ले भी जाए तो....! बीवी : अपना घर ही सबसे अच्छा , बेकार ही पैसे लुटाते फिरते है । लगता है फालतू पैसे आ गये हैं आपके पास जो ज्यादा ही उछल रहे हैं । अब टिक कर भी बैठना है कि इधर उधर बंजारों की तरह घूमते ही रहना है । क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से अगर घर पर ही रहते तो पूरे 2 साल के लिए कपड़े खरीद सकते थे , या फिर पूरे घर में पेंट करवा लेते ! रिटायर व्यक्ति पुराने गानों का शौक़ीन हो तो... ! बीवी: बुढ़ापे में गाने भाते हैं , अब ज्यादा जवानी चढ़ने लगी है , कोई भजन या राम के नाम ही ले लिया करो.....! रिटायर व्यक्ति अगर मन बहलाने के लिए फोन करे तो....! बीवी : दिन भर फोन पर लगे रहते हो , किस किस को फोन करते हो ? हम तो नहीं करते किसी को.....फोन! रिटायर व्यक्ति बन ठन कर घर में रहे तो....! बीवी : बुढ़ापे में क्या सिंगार करते हो , जाना है कहीं क्या ? घर में ही सज धज कर बैठे रहते हो , बहुएं क्या कहेंगी...! तो ये सब बातें सामने आती है और आती रहेंगी, जब तक कि जिंदगी है।इसलिए सबकुछ भूलकर ,सुने को अनसुना करके खुश रहिए और खुशी दीजिए। ईएमएस / 29 मार्च 25