बुरहानपुर (ईएमएस) । पच्छिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्तओं के विद्युत संयोजन पर उपभोक्ता को बिना सूचना दिए नए मीटर लगाने का काम कर रहा है, जिस पर विवाद की स्थिति बनने पर कंपनी पुलिस का डर बताकर उपभोक्ताओं को डरा रही है, देश भर में स्मार्ट मीटर के विरोध का कांग्रेस ने भी इस का विरोध कर ज्ञापन दिया था लेकिन इस के बाद वह कुम्भकरण की नींद सो गई है। शहर भर में मीटर को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है जिसे कंपनी के अफसर पुलिस का डर बताकर उपभोक्ता को चुपकर मन मर्जी से काम कर रही है। कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ता को सूचना क्युं नही करना चाहती यह समझ से परे है, जब कि कंपनी के पास उपभोक्ताओं के मोबाईल और वाटसअप नंबर है जिन पर वह उपभोक्ता को सूचित कर सकती है परंतु ऐसा कर वह उपभोक्ताओं का विश्वास क्युं नही जीतना चाहती यह समझ से परे है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि वह घर पर नही होने और ताला डला होने पर भी उपभोक्ता के विद्युत संयोजन पर मीटर लगाने का कार्य कर रही है, इस पूरे मामले पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरहां खामोश है उसकी तरफ से उपभोक्ताओं के पक्ष में कुच्छ भी नही बोला जा रहा है, ईद और नवरात्री पर्व सामने है इस को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन शांति मार्च निकालकर लोगों से अमन चैन बनाए रखने की अपील कर रही है, वहीं विद्युत वितरण कंपनी जबरन उपभोक्ता की बिना सूचना दिए मीटर लगा रही है जिस के चलते विवाद सामने आ रहे है अगर यह विवाद बढकर सामने आऐ और खुराफाती असमाजिक तत्वों ने हवा दी तो शहर का अमन चैन खतरे में पड सकता है इस का जवाबदार कौन----? अकील आजाद/28मार्च2025