राज्य
28-Mar-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। आजादी के 78 वर्ष बाद आज भी दलित वर्ग के लोग एक मुक्तिधाम के लिए तरस रहे है। आज भी अपने हक अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं। एड तरुण कुमार रोहितास ने कहा कि पाटन थाना अंतर्गत पौड़ी पंचायत के ग्राम चपोद में दिनांक 25 मार्च को अनुसूचित जाति के शिवकुमार चौधरी की मृत्यु हो गई थी। परिजन,सामाजिक लोगो द्वारा सरकारी खुली जमीन पर अंतिम संस्कार कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे उसी समय ग्राम के कुछ दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार करने से रोका गया जिससे समाज में भारी आक्रोश है। इस संबंध में कलेक्टर का एक ज्ञापन सौंपते हुए रविदास समाज ने मांग की है कि जिन असामाजिक तत्व दबंगों ने अंतिम संस्कार करने से रोका उन पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही कर मामला दर्ज किया जाए और दोषी अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए। इस अवसर पर देवेश कुमार चौधरी, अशोक रोहितास, शिवराम बैन, राजेंद्र चौधरी, तरुण रोहितास,लक्ष्मी बैन,संजय अहिरवार, तेजकुमार भगत आर डी चौधरी, दास प्रसाद अहिरवार,आदि उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 28 मार्च 2025/ 6.00