क्षेत्रीय
28-Mar-2025
...


-सीधा प्रसारण कार्यक्रम नगर निगम में हुआ आयोजित,हितग्राहियों को वितरित हुए स्वीकृति पत्र हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी को किया धन्यवाद प्रेषित कटनी (ईएमएस) । मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा आज 28 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के तहत 23,162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कटनी नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी,आयुक्त नीलेश दुबे एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत उपस्थित 11 श्रमिक हितग्राहियों को 2 लाख की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वितरित किए गए।निगम सीमांतर्गत कुल 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान महापौर सूरी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को धन्यवाद प्रेषित किया, जिसके अंतर्गत गरीबों असहाय, लोगों को इस योजना के तहत आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। विदित हो मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। योजना में अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। संबल योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपये दिए जाते हैं, साथ ही श्रमिकों के बच्चों को महाविद्यालयीन शिक्षा प्रोत्साहन योजना में उच्च शिक्षा के लिए संपूर्ण शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। हितग्राहियों ने दिया मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद निगम अन्तर्गत सीधा प्रसारण कार्यक्रम में आयी उत्तराधिकारी हितग्राही मनोरमा बड़गैयां ने बताया कि अक्टूबर 2023 में कैंसर के कारण 47 वर्ष की उम्र में उनके पति उमकान्त बड़गैयाँ की मृत्यु हो गई।उनकी 2 संतान हैं,बीमारी के इलाज के दौरान भी अत्यधिक पैसे लग चुके थे,जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक प्रभावित हुई ,किंतु मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना संबल योजनांतर्गत आज उन्हें दो लाख रुपये की राशि हेतु स्वीकृति आदेश मिला जिससे उपयोग वे अपने बच्चों की शिक्षा में कर सकेंगी। इसी प्रकार सी.एल.पी वार्ड निवासी हितग्राही सुधा चौधरी ने बताया कि अगस्त 2024 में हार्ट अटैक के कारण 49 साल की उम्र में उनके पति की मृत्यु हो गई, पति के जाने के बाद उनकी चार संतान के पालन पोषण में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा,आज उन्हें संबल योजना के तहत 2 लाख राशि रुपये का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है,जिसका उपयोग वे बच्चों के पालन पोषण में कर सकेंगी। सभी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को इस महत्वपूर्ण गरीब कल्याणकारी योजना हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।निकाय अन्तर्गत सीधा प्रसारण कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,जयनारायण निषाद,डॉ रमेश सोनी,एड सुरेंद्र गुप्ता पार्षद शकुंतला सोनी,सुमित्रा रावत ,सुशीला मिश्रीलाल,प्रभा गुप्ता,निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति रही। ईएमएस/28मार्च2025