व्यापार
28-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दिन दिन-भर उतार-चढ़ाव बना रहा। अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 191.51 अंक करीब 0.25 फीसदी नीचे आकर 77,414.92 अंकों पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 72.60 अंक तकरीबन 0.31फीसदी टूटकर 23,519.35 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,766.70 अंकों के उच्च स्तर से लेकर 77,185.62 अंकों के निचले स्तर तक पहुंचा। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 23,649.20 अंकों के उच्च स्तर से लेकर 23,451.30 अंकों के निचले स्तर तक पहुंचा। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर ही बढ़त पर बंद हुए और शेष सभी 20 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और बाकी की 31 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 1.78 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 3.50 फीसदी नीचे आये। सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.95 फीसदी, भारती एयरटेल 0.79 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.75 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.66 फीसदी, आईटीसी 0.20 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.08 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.08 फीसदी और सनफार्मा के शेयर 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज 2.58 फीसदी, जोमैटो 2.21 फीसदी, एचसीएल टेक 2.20 फीसदी, इंफोसिस 2.12 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.10 फीसदी, पावरग्रिड 1.56 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.50 फीसदी, टीसीएस 1.28 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.90 फीसदी और टाटा स्टील के शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले आज सुबह बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आज आईटी और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 102.31 अंक की गिरावट के साथ 77,504.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 25.25 अंक की गिरावट के साथ 23,566.70 पर था। निफ्टी बैंक 209.20 अंक की बढ़त के साथ 51,785.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 604.25 अंक की बढ़त के साथ 52,443.65 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 215.75 अंक चढ़कर 16,335.60 पर था। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025