मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ ही 85.49 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 85.64 पर खुला। फिर 85.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त दिखाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.74 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.30 पर रहा। विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने बताया कि पिछले चार सत्र में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर में दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जबकि भारतीय बॉण्ड में मासिक आधार पर प्रवाह तीन अमेरिकी अरब डॉलर से अधिक हो गया है। हालांकि, निवेशकों के बढ़ती वैश्विक व्यापार चिंताओं के संभावित आर्थिक प्रभाव से जूझने से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025