व्यापार
28-Mar-2025
...


- हैंडबेग कंपनी हर्मस ‎ब्रि‎किन ने सालाना 14.2 फीसदी की दर से रिटर्न दिया नई दिल्‍ली (ईएमएस)। महिलाओं के पर्स यानी हैंडबैग्स, अमेरिकी शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न प्रदान कर रहे हैं। एक-दो साल की बजाय पूरे 35 साल से हैंडबैग कंपनियों जैसे हर्मस ‎ब्रि‎किन ने सालाना 14.2 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है। यही नहीं इन महंगे बैग्स की कीमत में हर साल 14 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया के बजार में कई ब्रांड्स के हैंडबैग्स एक विशेष निवेश श्रेणी के रूप में उभर चुके हैं। हाल ही में क्रे‎डिट सुईस ने एक अध्ययन में हैंडबैग्स को सबसे कम अस्थिर कलेक्टिबल एसेट्स के रूप में दिखाया गया है। जब 1984 में हरम्स के कार्यकारी अध्यक्ष ने उड़ान भरी और ब्रिटिश अभिनेत्री ने दी थी एक प्रेरणादायक आवाज, उस समय ही हो गया था इसका आरम्भ। एक अनूठे डिज़ाइन और गुणवत्ता के परिणामस्वरूप, ये बैग्स न केवल अस्थिरिता के मुकाबले में हेज प्रदान करते हैं, बल्कि साथ ही उन्हें भावनात्मक और आर्थिक रिटर्न भी प्रदान करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोना, जिसे विश्वभर में एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसने वार्षिक रिटर्न केवल 3.4 फीसदी ही दिया है। यह बात है साल 1984 की जब हर्मेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष पेरिस से लंदन की उड़ान पर थे। उनके बगल में ब्रिटिश अभिनेत्री जेन बिर्किन बैठी थीं और उन्‍होंने शिकायत किया कि उन्‍हें एक ऐसा बैग नहीं मिल रहा है, जो एक कामकाजी मां की जरूरतों को पूरा कर सके। डुमास ने तत्‍काल एक लचीला और विशाल आयताकार बैग का स्केच बना दिया, जिसमें चमकदार फ्लैप और सैडल की सिलाई थी। इसमें उनके बच्चे की बोतलों के लिए एक विशेष जगह भी थी। बस, यहीं से शुरू हुआ इस लग्‍जरी बैग का सफर जो आज दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग में शामिल हैं। सतीश मोरे/28मार्च ---