भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। एलआईसी के क्षेत्रीय और मंडल कार्यालयों को 29, 30 और 31 मार्च 2025 को नियमित कार्यालय समय के अनुसार खुला रखा जाएगा। यह निर्णय भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा 12 मार्च 2025 को जारी एडवाइजरी के तहत लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पॉलिसीधारकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे समय पर अपने बीमा संबंधी कार्य निपटा सकें। एलआईसी अधिकारियों के अनुसार, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बीमा संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी लाने और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पॉलिसीधारक इन दिनों में अपने निकटतम एलआईसी कार्यालय जाकर प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी नवीनीकरण, दावों का निपटारा और अन्य बीमा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे इन विशेष दिनों का लाभ उठाकर अपनी बीमा जरूरतों को पूरा करें और किसी भी तरह की समस्या से बचें।