बस्ती (ईएमएस)। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अधिकारिक दौरे पर आये रोटरी मण्डलाध्यक्ष परितोष बजाज ने हथियागढ़ कुष्ट आश्रम में रोगियों को वस्त्र वितरण करने के साथ ही आश्रम के विकास के लिए आर्थिक सहयोग किया। कहा कि रोटरी का उद्देश्य सेवा के माध्यम से लोगों का सहयोग करना है। उन्होने पौधरोपण भी किया। इसके बाद एक होटल में क्लब कार्यो की समीक्षा कर संतोष व्यक्त करते हुये बस्ती ग्रेटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। चार्टर अध्यक्ष एवं सचिव रोटेरियन किशन कुमार गोयल क्लब के वरिष्ठ सदस्य डा वी के वर्मा ने रोटरी मण्डलाध्यक्ष परितोष बजाज को क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दिया। डा. वर्मा ने परितोष बजाज को स्वरचित रचित पुस्तिक कोविड 19 और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर रोटेरियन राम दयाल चौधरी, प्रतिभा गोयल, धन्नजय शुक्ल, डा. श्याम नरायण चौधरी इन्टरैक्ट अध्यक्ष शौर्य गोयल , आश्रम प्रबंधक कौशल त्रिपाठी के साथ ही रोटरी और इन्टरैक्ट के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। ईएमएस / 28 मार्च 25