बस्ती (ईएमएस)। फुटपाथ पर दूकान लगाकर जीविका चलाने वाले गोरखनाथ को कम्पनीबाग चौकी इन्चार्ज द्वारा आये दिन धमकी देने, प्रताड़ित किये जाने के मामले में शुक्रवार को शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने शिव सैनिकों के साथ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा। मांग किया कि निर्दोष गरीब व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न चौकी इन्चार्ज द्वारा बंद किया जाय अन्यथा शिव सेना आन्दोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने के बाद शिव सेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि गोरखनाथ शिव सेना के सदस्य है और कम्पनीबाग के निकट फुटपाथ पर कपडे की दूकान चलाते हैं। कम्पनीबाग चौकी इन्चार्ज अजय सिंह द्वारा आये दिन गोरखनाथ, उनके परिजनों को तरह- तरह की धमकियां दी जाती है कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर देंगे। गरीब गोरखनाथ और उनका परिवार चौकी इन्चार्ज अजय सिंह की धमकियों से डरा हुआ है। उन्हें भय है कि चौकी इन्चार्ज फुटपाथ से उनकी दूकान हटवाने के साथ ही उन्हें मनगढन्त मामलों में फंसा सकते हैं। मांग किया कि चौकी चन्चार्ज के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही गोरखनाथ के परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय। एसपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजेश कसौधन, गोपाल सोनकर, अमित गुप्ता, अजय कुमार, अंकुश कसौधन, गोरखनाथ, सुरेश सोनकर, नागेंद्र मिश्रा, अमित मांझी आदि शामिल रहे। ईएमएस / 28 मार्च 25