- कॉलोनी के गेट के पास ही खोली जा रही शराब दुकान भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में रहवासी क्षेत्रों के पास शराब दुकानें खोलने का विरोध शुरू हो गया है। बावडिय़ाकलां चौक में शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग सडक़ पर उतर गए। उनका कहना था कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर ही अस्पताल और रहवासी इलाका है। वहीं, मंदिर होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। यहां पर दुकान के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। जैसे ही लोगों को यहां दुकान खुलने की खबर मिली, वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के महिला-पुरुष मैदान में उतर गए। उनका कहना था कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के गेट के पास ही शराब दुकान खोली जा रही है। यह फैसला न सिर्फ गलत है, बल्कि सरकार की मंशा के भी खिलाफ है। लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को खुलने से रोकने की मांग की है। वहीं, चेतावनी दी कि यदि इसे हटाया नहीं गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। मालवीय नगर में भी दुकान खोलने का विरोध इधर, मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन के सामने भी शराब की दुकान खोलने का विरोध रहवासी कर रहे हैं। उन्होंने पार्षद पप्पू विलास को आवेदन सौंपा। इस पर पार्षद का समर्थन भी रहवासियों को मिला है। इस संबंध में आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि 1 अप्रैल से नए ठेके दिए गए हैं। जहां से आपत्ति आएगी, उस पर चर्चा करके दूर किया जाएगा। विनोद / 28 मार्च 25