खेल
28-Mar-2025
...


हैदराबाद (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल के पहले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन सबसे अधिक रनों के लिए दी जाने वाली ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। पूरन ने अब तक लखनऊ की ओर से खेले दो मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाये हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी पूरन ने केवल 26 गेंदों में ही तेजी से 70 रन बनाये थे। पूरन ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दो मैचों में पूरन ने 12 चौके और 13 छक्कों छक्के लगाकर 145 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नबंर पर मिशेल मार्श हैं। मार्श ने 2 मैचों में 124 रन बनाये हैं। मार्श ने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगाएं हैं। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं। जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इस दौड़ में की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन आगे चल रहे थे। पर इस मैच में विफल होने के कारण अब वह पीछे हो गये हैं। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025