मेरठ,(ईएमएस)। सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी पूरी हो गई है। दोनों ने एक सरकारी वकील की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके तहत मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रेखा जैन को उनका वकील नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मेरठ जेल प्रशासन के माध्यम से साहिल और मुस्कान ने सरकारी वकील उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इस पर अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कानूनी प्रक्रिया के तहत अधिवक्ता रेखा जैन को उनकी पैरवी के लिए नियुक्त कर दिया। यहां बताते चलें कि इस मांग से पहले, साहिल ने जेल अधिकारियों से अपने बाल छोटे करवाने की मांग की थी। जेल प्रशासन ने इसे स्वीकार कर लिया और साहिल के बाल छोटे कर दिए गए, हालांकि उसे पूरी तरह गंजा नहीं किया गया। हत्या के बाद मौज-मस्ती यहां मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, जहां उन्होंने नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक एन्जॉय किया। नई तस्वीरों और वीडियो में कत्ल के बाद भी दोनों को मस्ती करते हुए देखा गया। इससे साफ है कि दोनों को सौरभ की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है। सौरभ हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया है। हिदायत/ईएमएस 28मार्च25