व्यापार
28-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा शुल्क लगाने से वै‎श्विक बाजार में सोना सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 88,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 1,01,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 289 रुपये की तेजी के साथ 88,673 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,384 रुपये था। इस समय यह 371 रुपये की तेजी के साथ 88,755 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 376 रुपये की तेजी के साथ 1,01,689 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,313 रुपये था। इस समय यह 173 रुपये की तेजी के साथ 1,0,1486 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,069.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,061 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 21.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,082.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,087.40 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई बना लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 35.32 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 35.08 डॉलर था। इस समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 35.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/28मार्च ---