अंतर्राष्ट्रीय
28-Mar-2025
...


सियोल (ईएमएस)। साउथ कोरिया में अजीबोगरीब घोटाला सामने आया है। वहां 2 लाख बच्चों को यूं ही बांट दिया गया। ना सही रिकार्ड, ना सही प्रमाणपत्र, इसे दुनिया में सबसे शर्मनाक बच्चा गोद घोटाला बताया जा रहा है इसकी कहानी जान के आप भी हैरान हो जाएंगे। दक्षिण कोरिया में बच्‍चा गोद लेने के तरीकों की जांच कर रही जांच टीम ने जब खंगालना शुरू किया तो पता चला कि देश की एजेंसियों ने बच्चों को गोद लेने के लिए विदेश भेजने में जबरदस्‍त जल्‍दबाजी दिखाई। इसमें उनकी हेल्‍थ और मानवाधिकार का भी ख्‍याल नहीं रखा गया। कई बच्‍चों के बर्थ रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, बच्चों को अनाथ बताया जबकि उनके माता-पिता पहले से ही थे। जिन्हे बच्‍चे सौंपे गए, उनके बारे में भी पूरी जांच नहीं की गई। बच्चों को जबरन गोद देने के लिए मजबूर किया गया। जांच में सामने आया कि गोद लेने की प्रक्रिया में शामिल एजेंसियों और अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर जन्म रिकॉर्ड में हेरफेर किया। कई मामलों में बच्चों को अनाथ के रूप में दर्ज किया गया, जबकि उनके माता-पिता जीवित थे। वे नहीं चाहते थे कि उनका बच्‍चा देश छोड़कर जाए, इसके बावजूद उनसे लेकर लालच देकर बच्‍चों को छीन लिया गया। कई पेरेंट्स को ये तक बता दिया गया कि उनका बच्‍चा मर गया है। जबकि वह बच्‍चा जिंदा था। कुछ को ये कहा गया कि बच्‍चे को बेहतर देखभाल के लिए भेजा जा रहा है। लेकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बच्चों को विदेशी परिवारों को सौंप दिया गया। इस प्रक्रिया में बच्चों की पहचान, जन्म तिथि और पारिवारिक इतिहास को बदल दिया गया, जिससे उनकी मूल जड़ों का पता लगाना असंभव हो गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला देश की छवि और नीतियों पर लंबे समय तक असर डालेगा। वीरेंद्र/ईएमएस 28 मार्च 2025