मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इंपैक्ट प्लेयर से ऑलराउंडरों को होने वाले नुकसान की आशंका जतायी जा रही थी। जो कुछ हद तक गुजरात टाइटंस के वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को देखकर सही साबित होती नजर आ रही है जो अब तक बाहर बैठै हुए हैं। इंपैक्ट प्लेयर को रखने के कारण हर टीम 11 की जगह 12 खिलाड़ियों को उतार रही है। जिसके कारण कई ऑलराउंडर टीम में जगह नहीं हासिल कर पा रहे क्योंकि टीम 12वें खिलाड़ी के रूप में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज का चयन करती है। इसमें ऑलराउंड्स पीछे हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ सुंदर के साथ भी हुआ है। 2017 से आईपीएल खेल रहे इस ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल में कुल 60 मैच खेले हैं पर जब से टूर्नामेंट में इंपैक्ट प्लेयर का नियम आया है तब से उन्हें 22 में से केवल 9 ही मैच में खेलने को मिले हैं। इस प्रकार वह 59 फीसदी मैचों में बाहर ही रहे हैं। नजर आईपीएल 2023 में सुंदर को 7 तो पिछले सीजन 2024 में उन्हें सिर्फ 2 ही मैच खेलने का मौका मिला है। सुंदर को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में जब अवसर नहीं मिला तो प्रशंसक काफी हैरान नजर आए। एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा। सुंदर भारत की सर्वश्रेष्ठ 15 टीमों में कैसे शामिल हो जाते हैं, लेकिन 10 टीमों के होते हुए भी उन्हें किसी भी आईपीएल इलेवन में जगह नहीं मिलती, यह समझ से परे है। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025