ज़रा हटके
28-Mar-2025
...


लंदन (ईएमएस)। क्या आपने कभी सोचा कि ब्रिटेन का उत्तरी हिस्सा, जिसे लोग कमजोर और पिछड़ा मानते थे, असल में कितना ताकतवर और संपन्न रहा होगा? नॉर्थ यॉर्कशायर के छोटे से गांव मेलसनबी में मिली एक ऐसी खोज ने पुरानी मान्यताओं को बदल दिया है, जो लौह युग की अनोखी कहानी बयान करती है। यहां 800 से ज्यादा प्राचीन सामानों का खजाना मिला है, जो करीब 2000 साल पुराना है। ये खोज इतनी बड़ी है कि वैज्ञानिक ब्रिटेन और शायद यूरोप की सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक मान रहे हैं। ये सनसनीखेज खजाना दिसंबर 2021 में एक मेटल डिटेक्टरिस्ट ने खोजा था, इसके बाद 2022 में सावधानी से खुदाई करके हाल ही में निकाला गया। बता दें कि मेलसनबी एक शांत गांव है, लेकिन अब पुरातत्व की दुनिया में छा गया है। खजाने में सात से ज्यादा चार-पहिए वैगन और दो-पहिए रथों के अवशेष हैं। इसके अलावा 14 घोड़ों के लिए शानदार हार्नेस, तीन भाले और दो अलंकृत बर्तन मिले हैं, जिनमें से एक ढक्कन वाला है और शायद वाइन मिक्सिंग बाउल के तौर पर इस्तेमाल होता था। खास बात ये कि कई चीजें ब्रिटेन में पहले मिली वस्तुओं से मिलती हैं, लेकिन कुछ का सबसे करीबी नमूना यूरोप के दूसरे हिस्सों में मिलता है। इससे पता चलता है कि उस समय के लोग लंबी दूरी तक व्यापार और संपर्क में थे। खुदाई में पता चला कि 28 लोहे के टायर, कांसे के ब्रिडल बिट्स, लिंचपिन और हार्नेस फिटिंग्स एक जगह जमा थे, इसमें से कुछ टायर जानबूझकर टेढ़े किए गए थे। पास ही एक दूसरी खाई में भाले और सजे हुए हार्नेस का बंडल मिला, जिसे एक बड़े ब्लॉक के रूप में निकाला गया ताकि लैब में बारीकी से जांच हो सके। वैज्ञानिकों ने एक्स-रे और सीटी स्कैन की मदद से इन चीजों की पहचान की। इस खजाने की कीमत 254,000 पांउड (2,81,39,872 रुपए) आंकी गई है। इसमें वैगन के टुकड़े और वाइन मिक्सिंग बाउल जैसी चीजें हैं, जो मेडिटेरेनियन और लोहे युग की शैली को मिलाती हैं। जिनके पास ये था, वे शायद ब्रिटेन, यूरोप और रोमन दुनिया के बड़े लोगों के नेटवर्क का हिस्सा थे। खास बात ये भी है कि कई चीजें जलाई या तोड़ी गई थीं, जो बताता है कि उस दौर के लोग अपनी ताकत और दौलत दिखाने के लिए कीमती सामान नष्ट कर देते थे। जानकारों का मानना है कि ये परंपरा ब्रिटेन के उत्तरी हिस्से में कम ही देखी गई है और ये साबित करती है कि यहां के लोग दक्षिणी ब्रिटेन के बराबर या शायद उससे भी ज्यादा शक्तिशाली थे। आशीष/ईएमएस 28 मार्च 2025