ऑकलैंड (ईएमएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। विलियमसन ने कहा है कि अभिषेक में अंतिम समय में शॉट्स बदलने और मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की अच्छी क्षमता है। विलियमसन ने कहा कि उनके पास बेहतरीन बैट स्विंग है और वो गेंद को स्वाभाविक तरीके से खेलता है। अभिषेक आईपीएल आईपीएल के इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे हैं। जिसे इस टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए रिटेन किया था। अभिषेक शर्मा टी20 प्रारूप के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और इसकी क्या वजह से इसके बारे में हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बताया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि अभिषेक के पास गेंद को टाइम करने और मैदान के चारों तरफ खेलने की जो क्षमता है वह हेनरिक क्लासेन जैसी है। सबसे बड़ी खूबी है कि वो आखिरी मिनट में अपने शॉट को बदल देते हैं क्योंकि वो ओवरहिटिंग नहीं करते हैं और ये एक ऐसा कौशल है जो कुछ ही बल्लेबाजों के पास है। उन्होंने कहा कि जब हैदराबाद ने अभिषेक को आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा था तब से ही लगा था कि उनमें गजब की प्रतिभा है, भले ही उन्होंने इससे पहले सिर्फ 3 मैच आईपीएल में खेले थे। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025