लाहौर (ईएमएस)। अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में इस बाहर पाकिस्तिान टीम नजर नहीं आयेगी। इसका कारण है कि मलेशियाई हॉक महासंघ ने पाक हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के पिछले बकाया कर्ज का भुगतान न करने के कारण उसे अब तक आमंत्रित नहीं किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पीएचएफ पर 271.2 अरब डॉलर का कर्ज हो गया है। मलेशियाई हॉक महासंघ ने बकाया कर्ज के कारण इस साल होने वाले अजलन शाह कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित ही नहीं किया है। वहीं पीएचएफ ने माना है कि अजलन शाह कप के पिछले सत्र के दौरान कुछ गलत फैसले लिए थे, जिससे वह मलेशियाई हॉकी महासंघ के कर्ज में डूब गया। मलेशियाई संघ के आयोजक कर्ज अदा नहीं करने के कारण उससे नाराज हैं। वहीं अब पीएचएफ के अधिकारी इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये मामला सुलझा लिया जाएगा और इस हफ्ते के अंत में उन्हें भी आमंत्रण मिल जाएगा। पाकिस्तान हॉकी टीम पिछले साल हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचा था। जहां वह हार गया था पर पीएचएफ की गलती के कारण टीम को उपविजेता होने के बाद भी इस बार अवसर नहीं मिलेगा। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025