नई दिल्ली (ईएमएस)। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए सीरीज में नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम वाइट और ऑसम पीच में आता है। इसे फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी ( रुपए 24,999) और 8जीबी+256जीबी (रुपए27,999) में उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत, एचडीएफसी या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर रुपए 2,000 तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनीटी-यू सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा से लैस है। यह फोन एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर पर काम करता है और सैमसंग वन यूआई 7 पर आधारित एंड्राएड 15 पर चलता है।सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी67 डस्ट वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। खास बात यह है कि सैमसंग इस फोन को 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6 ओएएस अपग्रेड प्रदान करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50एमपी प्राइमरी कैमरा (ओआईएस सपोर्ट के साथ), 8एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा और 2एमपी मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है, जो 25डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुदामा/ईएमएस 28 मार्च 2025