मनोरंजन
28-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की स्कूल के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह सफेद यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं, जिस पर उनके दोस्तों ने पेन से मैसेज लिखे हैं। माना जा रहा है कि यह उनकी स्कूल फेयरवेल की तस्वीर है। तस्वीर में लिखा है ‘लव यू साहू’ और ‘हमेशा प्यार’, जिससे पता चलता है कि उनके दोस्त उन्हें ‘साहू’ कहकर बुलाते थे। रेडिट पर यह तस्वीर शेयर होते ही फैंस ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘अब भी ऐसी ही दिखती हैं साहू’, तो वहीं दूसरे ने श्रद्धा के डर्मेटोलॉजिस्ट का नंबर पूछ लिया। एक और फैन ने लिखा, ‘श्रद्धा हमेशा से ही सुंदर थीं और अब भी हैं।’ श्रद्धा कपूर पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ में आरोही का किरदार निभाया, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और श्रद्धा का करियर चमक उठा। इसके बाद उन्होंने ‘हैदर’, ‘एक विलेन’, ‘एबीसीडी 2’, ‘बागी’, ‘छिछोरे’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। हाल ही में उन्हें रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। उनकी फिल्म ‘स्त्री’ को भी जबरदस्त सफलता मिली थी, और अब वे इसके सीक्वल ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा श्रद्धा बड़े बजट की कुछ हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में भी काम कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। उनकी बिना मेकअप वाली तस्वीरें हों या पिज्जा खाते हुए कैजुअल मोमेंट्स, हर पोस्ट वायरल हो जाती है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर श्रद्धा के 94 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस मामले में उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है। सुदामा/ईएमएस 28 मार्च 2025