मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट था, लेकिन यह इवेंट उनके लिए भावुक कर देने वाला साबित हुआ। नेहा तीन घंटे की देरी से कॉन्सर्ट में पहुंचीं, जिससे वहां मौजूद दर्शक नाराज हो गए। जब नेहा ने स्टेज पर आकर माफी मांगी, तो वह भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नेहा अपनी देरी के लिए खेद जताते हुए नजर आ रही हैं। रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो में नेहा कक्कड़ स्टेज पर आंसू बहाते हुए दर्शकों से माफी मांग रही हैं। उन्होंने कहा, गाइज, आप लोग वाकई बहुत अच्छे हैं। आपने इतना धैर्य रखा। मुझे बहुत बुरा लग रहा है, मैंने कभी किसी को वेट नहीं करवाया। आप लोग इतनी देर से खड़े होकर मेरा इंतजार कर रहे थे, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं यह शाम हमेशा याद रखूंगी। हालांकि, इस देरी से कुछ दर्शक गुस्से में आ गए और उन्होंने नेहा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो में कुछ लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा, ये भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया है। वापस जाओ और होटल में आराम करो। जब नेहा जोर-जोर से रोने लगीं, तो एक अन्य व्यक्ति ने व्यंग्य करते हुए कहा, बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही हो, ये इंडियन आइडल नहीं है। हालांकि, नेहा को वहां मौजूद कई फैंस का सपोर्ट भी मिला। कुछ लोग तालियां बजाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश करते दिखे। नेहा ने भी अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह इस गलती को भविष्य में दोहराने से बचेंगी और दर्शकों को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगी। नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं, और उनके लाइव शोज़ को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। सुदामा/ईएमएस 28 मार्च 2025