भोपाल(ईएमएस)। केरल से भोपाल घूमने आए एक मछली पालन कारोबारी की वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। बताया गया है कि राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाईट पकड़ने पहुंचे कारोबारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद परिजन हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार केरल के रहने वाले जयन सिप्पी पिता श्रीधरण (67) का मछली पालन का कारोबार हैं। वे पिछले दिनों शहर में घुमने के लिए दोस्त और भतीजे अविनाश सिप्पी के साथ आये हुए थे। 26-27 मार्च की दरमियानी रात वापस लौटने के लिए तीनो रात करीब 12 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे। बोर्डिंग लाउंज पर पहुंचने के बाद ही जयन सिप्पी को एकदम घबराहट महसूस हुई। उन्हें तुरंत ही प्रबंधन ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। गांधी नगर थाना पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी। जुनेद / 27 मार्च