भोपाल (ईएमएस)। राज्य निर्वाचन आयोग में गुरूवार को इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में जिलों के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने कहा कि मतदान के लिये अभी व्यापक तैयारियां करनी पड़ती है। हफ्ते भर पहले से मतदान दल तैयारी में लग जाता है। इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से मतदान कराने पर इन परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इससे न्यायालयों में लगने वाली याचिकाओं में कमी आयेगी। उन्होंने इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सचिव श्री सिंह इस माध्यम से कराये गए पिछले पंचायत उप चुनाव के अनुभवों को भी साझा किया। सचिव श्री सिंह ने कहा कि अगले आम नगरीय निकाय चुनाव इस प्रक्रिया के माध्यम से कराने का लक्ष्य है। उप श्रीमती संजू कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। उप सचिव प्रदीप शुक्ला ने मतदान दल के गठन एवं रेण्डमाइजेशन और उप सचिव मुकुल गुप्ता ने सामग्री प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स की शंकाओं का भी समाधान किया गया। इस दौरान उप सचिव श्री सुतेश शाक्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।