क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


-आरोपीगण उड़ीसा के रास्ते लाते थे बड़ी मात्रा में गांजा । -आरोपी गाँजे की बड़ी मात्रा भोपाल में बेचकर कमाते थे बड़ा मुनाफा । -आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । -आरोपियों से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है । -अरोपी उत्तर प्रदेश में कर चुका हैं एनडीपीएस एक्ट का अपराध । -भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर बनाए हुए है । भोपाल (ईएमएस) । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था । विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सब्जी मंडी टीनशेड गोविंदपुरा भोपाल में दो लडके कार क्रमांक DL 13 C 6407 में बैठे है जो लडका ड्रायविंग सीट पर बैठा है उसका हुलिया गोल गले की टी शर्ट पहने है बडे बाल एवं दाढी मूंछ रखा है जो लगभग 26 साल का होगा एवं ड्रायविंग सीट के बगल वाली शीट में जो व्यक्ति बैठा है उसका हुलिया नीले रंग की हाफ टी शर्ट पहने है छोटे बाल है चेहरे पर हल्की दाढी है जो लगभग 35 से 40 साल को होगा ।जिनके पास कार में गांजा रखा है जो किसी ग्राहक को बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है, उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । बाद थाना स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान सब्जी मंडी टीनशेड कस्तूरवा अस्पताल के सामने थाना गोविंदपुरा भोपाल पहुँचा जहा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक कार क्रमांक DL13C6407 खडी दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। जिन्हे स्वयं का परिचय देकर कार से बाहर उतारा बाद ड्रायविंग सीट पर बैठे लडके से उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम आदिल खान पिता स्व सुल्तान खान उम्र 27 साल निवासी म.न. 506 गली नंबर 09 राजीव नगर मंडलोई सबोली जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली एवं ड्रायविंग सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अय्युब मलिक पिता शफी मलिक उम्र 40 साल निवासी म.न. 291 नूर मस्जिद के पास हुसैनपुरकला तहसील बुड़हाना जिला मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश का बताया । संदेहियो से कार के बारे मे पूछने पर अय्यूब ने अपनी कार होना बताया । बाद संदेहियो के पास मिली कार क्रमांक DL-13-C-6407 की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में दो कार्टून मिले जिन्हे खोलकर चैक किया तो एक कार्टून के अंदर 02 पैकेट जो खाकी रंग के टेप से लिपटे मिले एवं दूसरे कार्टून को खोलकर देखा तो उसके अंदर 04 पैकेट जो खाकी रंग के टेप से लिपटे है मिले । उक्त पैकेटो के संबंध में पूछने पर संदेही आदिल ने 02 पैकेट वाला कार्टून स्वयं का होना बताया तथा संदेही अय्युब मलिक ने 04 पैकेट वाला कार्टून स्वयं का होना बताया । संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा उक्त पैकटो के अंदर मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । आरोपीगण आदिल खान व अय्युब मलिक के कब्जे से कुल 06 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त एक रेनोल्ड S-CALA नंबर DL-13-C-6407 की कार जप्त की गई । आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया । गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी:-1. आदिल खान पिता स्व सुल्तान खान उम्र 27 साल निवासी म.न. 506 गली नंबर 09 राजीव नगर मंडलोई सबोली जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली एवं ड्रायविंग सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से उसका 5 कक्षा ICJS से अप्राप्त l 2. अय्युब मलिक पिता शफी मलिक उम्र 40 साल निवासी म.न. 291 नूर मस्जिद के पास हुसैनपुरकला तहसील बुड़हाना जिला मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश का बताया 8 कक्षा 460/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुराहाना उत्तरप्रदेश । सराहनीय भूमिका- सउनि जुबेर अहमद , सउनि अविनाश दुबे ,प्रआर.राहुल गुरू प्रआर दिलीप बाक्सर ,आर गौतम कुमार, आर शिवप्रताप, आर विवेक नामदेव, मआर अनुराधा बघेल । जुनेद/27मार्च2025