राज्य
27-Mar-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेल, मुंबई मंडल, रविवार, दिनांक 30 मार्च को 08.30 बजे से 14.30 बजे तक नेरल स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमिशनिंग हेतु विशेष ब्लॉक परिचालित करेगा। * ब्लॉक के कारण होने वाले परिवर्तन निम्नानुसार होंगे * ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन बदलापुर और कर्जत स्टेशनों के बीच 11.30 बजे से 14.30 बजे तक उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। * निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनों को बदलापुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा* * सीएसएमटी-कर्जत लोकल एस-17 सीएसएमटी से 09.57 बजे प्रस्थान * सीएसएमटी-कर्जत लोकल एस-19 सीएसएमटी से 10.36 बजे प्रस्थान * सीएसएमटी-कर्जत लोकल एस-21 सीएसएमटी से 11.14 बजे प्रस्थान * ठाणे-कर्जत लोकल टीएस-5, ठाणे से 12.05 बजे प्रस्थान * सीएसएमटी-खोपोली लोकल केपी-5 सीएसएमटी से 12.20 बजे प्रस्थान सीएसएम-कर्जत लोकल एस-15 जो सीएसएमटी से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी, अंबरनाथ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी| * निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनें बदलापुर स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजनेट होंगी * कर्जत-सीएसएमटी लोकल एस-26 कर्जत से 11.25 बजे प्रस्थान करनेवाली * कर्जत-सीएसएमटी लोकल एस-28 कर्जत से 12.00 बजे प्रस्थान करनेवाली * कर्जत-सीएसएमटी लोकल एस-30 कर्जत से 12.23 बजे प्रस्थान करनेवाली * कर्जत-सीएसएमटी लोकल एस-32 कर्जत से 13.00 बजे प्रस्थान करनेवाली * कर्जत-ठाणे लोकल टीएस-2 कर्जत से 13.27 बजे प्रस्थान करनेवाली कर्जत-सीएसएमटी लोकल एस-34 कर्जत से 13.55 बजे प्रस्थान करनेवाली, अंबरनाथ स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजनेट होगी। *अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन निम्नलिखित ट्रेनों को कर्जत-पनवेल मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा और कल्याण से चढ़ने/उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा। * ट्रेन संख्या 11014 कोइमबतूर -एलटीटी एक्सप्रेस, * ट्रेन संख्या 12164 चेन्नई-एलटीटी एक्सप्रेस, * ट्रेन संख्या 12493 मिरज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस। * डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन * ट्रेन सं ख्या 22159 सीएसएमटी-चेन्नई एक्सप्रेस को 14.11 बजे से 14.30 बजे तक वांगनी स्टेशन पर रेगुलेट किया जाएगा। * ट्रेन संख्या 17222 एलटीटी-काकीनाडा एक्सप्रेस 15 से 20 मिनट देरी से चलेगी। ये ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन सहयोग करें संतोष झा- २७ मार्च/२०२५/ईएमएस