_ विमानपत्तन प्राधिकरण कार्गों ने रेडक्रास को सीएसआर मद से दी मशीने भोपाल (ईएमएस) । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश शाखा द्वारा आज रेडक्रॉस चिकित्सालय में विमानपत्त्न प्राधिकरण कार्गों लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कम्पनी लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन एवं एक्स-रे मशीन प्रदान की लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशलेंद्र विक्रम सिंह कलेक्टर/जिला रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं रामजी अवस्थी, निदेशक, विमानपत्तन, अतुल भनोत्रा कमांडेंट सीआईएसफ, आलोक त्रिपाठी संयुक्त महाप्रबंधक (सीएनएस) श्री ददन, सहायक मैनेजर, विमानपत्तन प्राधिकरण की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के चेयरमैन डॉक्टर गगन कोल्हे, जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. अग्रवाल सहित रेडक्रास स्टॉफ एवं विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए रेडक्रास चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने कहा कि आज विमानपत्त्न प्राधिकरण कार्गों लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कम्पनी लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से प्रदान की एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन एवं एक्स-रे मशीन से निश्चित रूप से जन मानस को लाभ होगा और रेडक्रास में आने मरीज को अच्छी तकनीकि सुविधा से एक्स-रे किये जायेंगे। उन्होंने इस अवसर पर विमानपत्त्न प्राधिकरण कार्गों लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कम्पनी लिमिटेड को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा रेडक्रास इस प्रकार मदद की है इसके लिये रेडक्रास आभारी है। डॉ. कोल्हे ने यह घोषणा भी कि विमानपत्त्न प्राधिकरण कार्गों लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों कर्मचारियों को रेडक्रास चिकित्सालय में न्यूनतम दर पर परामर्श एवं उपचार किया जायेगा।
processing please wait...