बुरहानपुर (ईएमएस)। गणपति थाना क्षेत्र के नागझिरी पीपलघाट पर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य कर रहे मजदूरों पर पास की दीवार गिरने से दीवार के मलबे में तीन मजदूर दब गए जिस में से एक मजदूर का दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के तुरंत बाद ही क्षेत्र वासियों ने रेस्क्यू कर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल कर उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया घटना की सूचना गणपति थाने को मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला तथा नगर निगम को सूचना देने पर निगम का अमला भी जेसीबी मशीन और मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचा तथा मलबे को हटाकर किसी और के दबने की शंका से दूर किया। यह पाइप लाइन किस के यहां डाली जा रही थी मृतक और घायल मजदूर कौन है इस की जांच में पुलिस जुट गई है। गणपति थाना क्षेत्र में बुधवार को भी एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूटने से ट्रैक्टर चालक आजाद नगर निवासी चालक की भी ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई थी, बुधवार और गुरुवार को अचानक हुई घटनाओं में दो मजदूरो की मौत हो चुकी है दोनों ही मामलों में गणपति थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। अकील आजाद/ईएमएस/27/03/2025