क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहरीला पर्दाथ खाकर खुदकुशी कर ली। परिवार वालो का कहना है कि मकर संक्रांति पर उसकी पत्नि मायके गई थी, लेकिन बाद में उसने पति के साथ ससुराल लौटने से मना कर दिया। करीब ढाई महीने तक पति और ससुराल वाले उसे को घर वापस लाने के प्रयास करते रहे। लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं हुई। बुधवार को पति एक बाद फिर पत्नी को वापस लाने के लिये उसके मायके गया। लेकिन इस बार भी पत्नी ने वापस आने से मना कर दिया। इससे दुखी होकर पति ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिव नगर फेस-3 छोला में रहने वाला प्रेम साहू (30) पुत्र गुलाब साहू लोडिंग ऑटो चलाता था। करीब 6 साल पहले प्रेम की शादी रंजना से हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। परिवार वालो का कहना है की 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर उसकी पत्नि रंजना मायके गई थीं। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। प्रेम की मॉ और भाई कई बार उसे मनाकर वापस लाने के लिये उसके घर गए। लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। बुधवार को प्रेम अपने परिवार वालो से पत्नि को लाने का कहकर घर से गया था। लेकिन रात को अकेले ही लोडिंग ऑटो लेकर वापास घर आ गया। थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगी। परिवार वालो के पूछने पर उसने बताया की पत्नि रंजना लौटने को तैयार नहीं है, और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद परिवार वाले फौरन ही उसे इलाज के लिये डीआईजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, वहां उसकी हालत देखकर उसे हमीदिया रेफर कर दिया गया। वहॉ इलाज के दौरान अलसुबह प्रेम की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शादी के कई सालो बाद भी संतान न होने को लेकर भी प्रेम परेशान रहते थे। फिलहाल मर्ग कायम कर कई बिंदुओ पर जांच की जा रही है। जुनेद / 27 मार्च