भोपाल(ईएमएस)। सेंट्रल जेल में इस बार ईद के मौके पर कैदियों की परिजनों से खुली मुलाकात नहीं हो पाएगी। इसके लिए केन्द्रीय जेल भोपाल के बाहर एक नोटिस भी चस्पा किया गया है। जेल प्रशासन ने इस आदेश के पीछे सुरक्षा व्यवस्था को कारण बताया है। अधिकारियो का कहना है कि सेंट्रल जेल में इस समय निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते परिसर में लोहे की रॉड और रेत जैसी कई सामग्री पड़ी है। खुली मुलाकात के कारण हादसे की आशंका को देखते हुए ईद 2025 के मौके पर कैदियों से परिजनों की खुली मुलाकात पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। जेल प्रशासन का कहना है, कि राखी और ईद के दिन जेल में खुली मुलाकात की परंपरा लंबे समय से चल रही है, लेकिन इसके लिए कोई भी नियम नहीं है। हालांकि, कैदियों को अपने परिजनों से सामान्य मुलाकात करने और टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है की हर साल ईद और राखी के अवसर पर जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों से खुली मुलाकात करने की विशेष अनुमति दी जाती थी। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही थी, लेकिन इस बार जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और निर्माण कार्य का हवाला देते हुए इस विशेष सुविधा पर अस्थायी रोक लगा दी है। जुनेद / 27 मार्च
processing please wait...