-घर में घुसकर आरोपियो ने की तोड़फोड़ -कार पर डंडे बरसाये पत्थर से खिड़कियो के कांच फोड़े, सीसीटीवी कैद हुई वारदात भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के बागसेवनिया में बदमाशो को अपने घर के सामने शराब पीने से मना करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। गुस्साये बदमाशो ने रात के समय उसके घर जाकर जमकर हंगामा कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर मारकर घर के कांच फोड़ दिए। वहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार बागसेवनिया के अमराई में रहने वाले दीपक नायर (31) ने बताया वह भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। और टेंट हाउस संचालन के साथ ही केटरिंग का काम भी करते हैं। 24 और 25 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे इलाके के 6 बदमाश डंडों से लैस होकर उनके घर के बाहर आए। पहले उन्होंने घर के बाहर खड़ी उनकी कार पर डंडे और पत्थर बरसाते हुए उसे बुरी तरह से तोड़फोड़ दिया। इसके बाद आरोपी उनके घर का चैनल गेट तोड़ कर भीतर घुस आए। और घर के कांच फोड़ दिए। घटना के दौरान दीपक की की मां, पत्नी और दो छोटी बेटियां ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। बदमाशों के उत्पात से उनकी नींद खुली और वो नीचे आए। लेकिन तब तक बदमाश वहॉ से फरार हो चुके थे। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरै में कैद हो गई है। फरियादी की शिकायत और फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम सिंह समेत 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है। जुनेद / 27 मार्च
processing please wait...