क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


-ट्रैक पर गिरने से फरियादी हुआ घायल, लेकिन पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में मोबाइल झपटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पातालकोट एक्सप्रेस में गेट पर खड़े एक यात्री का बदमाश ने मोबाइल झपट लिया। लेकिन यात्री भी चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूद गया हालांकि इस चक्कर में वह घायल हो गया। लेकिन घायल होने के बाद भी उसने पीछा कर एक बदमाश को पकड़कर हबीबगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को रानी कमलापति जीआरपी को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी दिव्य कौशल झा ने बताया की बीती 25 मार्च को वह पातालकोट एक्सप्रेस ट्रैन के के पीछे जनरल कोच में रेलवे स्टेशन इटारसी से रानी कमलापति स्टेशन का सफर कर रहे थे। ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन आने से पहले वह कोच के गेट पर आकर खड़े हो गए। इस दौरान उनका मोबाइल उनके हाथ में था। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने से पहले गणेश मंदिर के सामने ट्रैन की स्पीड कम हुई इसी दौरान पटरी के पास दो लडको में से एक लडके ने दिव्य कौशल के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल नीचे गिरा लिया। मोबाइल गिरते ही दूसरे लडके ने उसे उठाया और दोनो वहां से भागने लगे। यह देख दिव्य कौशल भी चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। जिससे उनकी नाक, दाहिने कंधे व दोनों पैरों के घुटनों में चोट आई हैं। लेकिन घायल हालत में भी उन्होनें लड़को का पीछा कर गणेश मंदिर के पीछे राहगीरों की मदद से एक लडके को दबोच लिया। जबकि उसका साथी चकमा देकर भाग गया। दिव्य उसे लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे वहां से हबीबगंज पुलिस ने उसे थाना जीआरपी रानी कमलापति को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी की पहचान सामने नहीं आई है। जीआरपी पकड़े गये आरोपी से उसके साथी सहित अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 27 मार्च