क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


-इलाके में जमकर मचाया था उत्पात, मकानों के कॉच फोड़े, 5 वाहनों में की तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में स्थित पीपल चौराहे पर मंगलवार-बुधवार की आधी रात को शराब पीकर जमकर उत्पात मचाने वाले आधा दर्जन बदमाशों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने शराब के नशे में मेट्रो के ट्रैफिक बाउंसरों से रील बनाने के लिए पहले टार्च मांगी और फिर शराब पीने के लिए पैसे देने के लिये अड़ीबाजी की। इस बात पर विवाद करते हुए बदमाशो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे मेट्रो निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैफिक बाउंसरों को पत्थर लगे, इसमें एक के सिर में गंभीर चोंट आई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने आसपास हंगामा मचाते हुए घरों पर पत्थर मारे, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। साथ ही घरो के बाद खड़े करीब पांच वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। बदमाशो की करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जुटाते हुए गुरुवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार करोंद में रहने वाला दीपक पाल (32) पुत्र उदयराम पाल पीपल चौराहे के पास मेट्रो निर्माण एजेंसी में ट्रैफिक बाउंसर के रूप में काम करता है। मंगलवार-बुधवार की रात वह ड्यूटी पर था, करीब ढाई बजे रात को इलाके के लक्की कुशवाह, सौरभ सोनगरा, राज यादव, गौरव यादव और रामपाल वहां पहुंचे। वीडियो बनाने के लिए टार्च मांगी। फरियादी ने उन्हें टॉर्च दे दी, इसके बाद बदमाशों ने आपस में वीडियो बनाया और फिर लक्की ने दीपक से कहा, हमें पहचान लो, जहां दिखें, सलाम ठोका करो। इसके बाद उसने धमकी देते हुए शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए देने को कहा। दीपक ने जब रकम देने से इनकार किया तब आरोपियो ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए सिर पर टार्च मार दी। मारपीट देख जब दीपक का साथी अभिषेक बीच-बीच करने आया तब बदमाशों ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो को घायल करने के बाद बदमाशों ने इलाके में उत्पात मचाना शुरु कर दिया। उन्होनें मकानों पर पत्थर मारते हुए जहॉ कांच फोड़ दिये वही डंडों से कई वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली। रहवासियो की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी लक्की कुशवाह, गौरव सोनगरा, राज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है, कि बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और जल्द की फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 27 मार्च