मुम्बई (ईएमएमस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आई है। अमेरिका के वाहन आयात पर नए टैरिफ की घोषणा से वैश्विक बाजारों में आई कमजोरी के बाद भी घरेलू बाजार में बढ़त रही। वित्तीय स्टॉक में आये उछाल से आज बाजार ऊपर आये। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 317.93 अंक करीब 0.41 फीसदी ऊपर आकर 77,606.43 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी भी अंत में 105.10 अंक तकरीबन 0.45 फीसदी की बढ़त के के साथ्ज्ञ ही 23,591.95 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। इनमें 2.85 फीसदी तक की तेजी रही। वहीं टाटा मोटर्स, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नीचे आये। इसमें 5.38 फीसदी तक की गिरावट रही। 13 प्रमुख क्षेत्रो में से ग्यारह में बढ़त रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप में 1.2 फीसदी और 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई। वहीं, निफ्टी ऑटो और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिका के अप्रैल से ऑटो आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही वाहन शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स गुरुवार को 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयरों में रही। टाटा मोटर्स के शेयर 6.58 फीसदी नीचे आकर 661.35 पर आ गए। अशोक लीलैंड में 4.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.70 फीसदी नीचे आये। बजाज ऑटो के शेयरों में 1.48 फीसदी और अपोलो टायर्स में 1.41 फीसदी की गिरावट रही। वहीं दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एसएंडपी 500 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 5,712.20 पर बंद हुआ, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 42,454.79 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 17,899.01 पर बंद हुआ। एनवीडिया के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटा प्लेटफॉर्म और अमेज़ॅन जैसे प्रमुख तकनीकी नामों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और अल्फाबेट में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। टेस्ला में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। चीनी बाजारों में तेज आई । जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि व्यापक टॉपिक्स में 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला पर कुछ देर बाद ही इसमें बढ़त होने लगी। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच ही अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही। जिससे भी भारतीय बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। अमेरिकी सरकार के आयात पर नए टैरिफ की घोषणा के बाद से भी दुनिया भर के बाजार गिरे। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते घरेलू शेयर बाजार सुबह गिरावट में खुले पर कुछ समय बाद ही ये हरे निशान पर पहुंच गये। गिरजा/ईएमएस 27 मार्च 2025