क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


29 मार्च को हितग्राहियों को मिलेगा स्वीकृति पत्र गुना (ईएमएस)| नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा 29 मार्च को हाल ही में स्वीकृत 400 नामांतरण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर महोदय ने 30 दिसंबर को इन प्रकरणों की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत परिषद की बैठक में आवश्यक कार्रवाई पूरी कर अब स्वीकृति पत्र जारी किए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि विगत चार महीनों से यह प्रक्रिया रुकी हुई थी, जिससे प्रकरणों की संख्या बढ़ गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अप्रैल माह में शेष सभी निर्विवाद प्रकरणों को भी पूर्ण कर हितग्राहियों को सूचना पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। नामांतरण की जानकारी संबंधित हितग्राहियों को दूरभाष पर दी जाएगी, जिससे वे समय पर अपने स्वीकृति पत्र प्राप्त कर सकें। उन्होंने शहरवासियों से 29 मार्च, शनिवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अपने-अपने स्वीकृति पत्र प्राप्त करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने नगर पालिका से संबंधित जलकर, संपत्ति कर, भवन-भूमि किराया आदि का भुगतान समय पर करने का अनुरोध भी किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका कार्यालय अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा ताकि नागरिक आसानी से करों का भुगतान कर सकें। नामांतरण विवाद पर मचा था बवाल गौरतलब है कि नगर पालिका में आयोजित सामान्य सभा और बजट पर विशेष बैठक के दौरान नामांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इस मुद्दे पर नगर पालिका अध्यक्ष को अधिकार देने को लेकर खुद भाजपा पार्षदों ने भी विरोध जताया था। विवाद बढ़ने पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी सहित आधा दर्जन भाजपा पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब 400 नामांतरण स्वीकृति पत्रों के वितरण के बाद इस विवाद पर विराम लगने की संभावना है।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)