खेल
27-Mar-2025
...


अहमदाबाद (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उसने अपने खेल में काफी सुधार किया है। विलियमसन ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली 97 रनों की पारी के लिए भी श्रेयस को सराहा। साथ ही कहा कि मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने जैसी चुनौतियों से भी बेहतर तरीके निपटना सीख लिया है। अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों पर नौ छक्कों और पांच चौके लगाये थे। विलियमसन ने कहा, ‘श्रेयस के लिए सबसे अधिक लाभप्रद ये रहा कि उसने अपने खेल में लगातार सुधार किया है। एक समय पर उन्हें गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों से अपने शिकार बना लेते थे पर अब उसने अपनी ये कमजोरी दूर कर ली है। उसने इस बार शॉर्ट पिच गेंदों का बड़ी अच्छी तरह से सामना किया है। उन्होंने कहा, ‘उसकी सबसे बड़ी विशेषता आगे के पांव में तेजी से वजन डालना है जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है जो उन्हें कभी शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद से परेशान करते थे। अब वह मैदान के हर क्षेत्र में शॉट लगा रहा है, जिससे वह एक संपूर्ण बल्लेबाज के तौर पर सामने आया है। इसी कारण ही उसने गुजरात के खिलाफ पहली गेंद से ही आक्रमण शुरु कर दिया था। गिरजा/ईएमएस 27 मार्च 2025