राज्य
27-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम से आज रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने महादेव सट्टा एप मामले में CBI रेड और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया। सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल के पास अब कुछ कहने के लिए नहीं बचा है। उन्होंने कहा, महादेव सट्टा एप की जांच CBI के जरिए हो रही है और यह सभी को पता है कि इस एप के कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगी थी। उन्होंने दो टूक कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, चाहे वह किसी भी दल या गुट से जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम साय ने बेंगलुरु में हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम की सफलता पर जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को लेकर निवेशकों में काफी रुचि देखी गई है। मुख्य बिंदु - 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सौंपे गए।,इंजीनियरिंग और आईटी सेक्टर में उद्योगों की संभावनाएं बढ़ी हैं। ग्रीन एनर्जी और फ्रूट प्रोसेसिंग से जुड़े प्रस्ताव भी मिले हैं। इससे पहले दिल्ली और मुंबई में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें उद्योगपतियों का अच्छा रुझान दिखा। सीएम साय ने बताया कि नई उद्योग नीति के लॉन्च के बाद अब तक 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो राज्य की औद्योगिक संभावनाओं को उजागर करता है। आने वाले समय में यह निवेश छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 मार्च 2025