क्षेत्रीय
27-Mar-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। देवभोग पुलिस पर जांच के नाम पर एक आदिवासी अधेड़ व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला जनवरी माह का है, जब एक नाबालिग की गुमशुदगी की जांच के दौरान चलनापदर पोडपारा निवासी लालधर पोर्टी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट की, जिससे उनका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित इस भय के कारण अब तक चुप रहा, लेकिन जब यह मामला आदिवासी समाज के पदाधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने कड़ा विरोध जताया। आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया और पुलिस से जवाब मांगा। पदाधिकारी पीड़ित को उस कमरे में भी ले गए, जहां कथित रूप से मारपीट की गई थी। इस दौरान पुलिस और आदिवासी नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। समाज के नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि वे जिला मुख्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच की अपील करेंगे। वहीं, पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि पूछताछ के बाद पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया था और उसे सुरक्षित घर भेजा गया था। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और प्रशासन के सामने आदिवासी समाज की मांगों को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 मार्च 2025