अंतर्राष्ट्रीय
27-Mar-2025
...


काठमांडू,(ईएमएस)। नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में बुधवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के तेज झटकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका इलाके में था। भूकंप के कारण पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इसी बीच, अनुसंधान केंद्र के अनुसार, शाम 6.27 बजे भी भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता 5.5 मापी गई। इसका केंद्र तिब्बत के टिंगरी काउंटी में था और इसके झटके काठमांडू में भी महसूस किए गए। नेपाल में कुछ समय के अंतराल पर दो बार भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सतर्क हो गए हैं। हिदायत/ईएमएस 27मार्च25