अंतर्राष्ट्रीय
27-Mar-2025
...


भारत के प्रत्यर्पण करने के प्रयासों में और पेंचिदगियां आई नई दिल्ली (ईएमएस)। भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को कौन नहीं जानता। भारत को लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर विदेश में मौज कर रहा है। भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटा है। भारत से भागकर पहले चौकसी एंटिगुआ गया। लेकिन अब भगौड़े कारोबारी ने नया ठिकाना बेल्जियम में तलाश लिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि आरोपी चौकसी ने बेल्जियम की नागरिकता भी ले ली है। खुद बेल्जियम ने उसके वहां रहने की पुष्टि की है। अब सवाल है कि चोकसी को बेल्जियम की नागरिकता मिलना, भारत के प्रयासों को कैसे झटका है? दरअसल, भगौड़े हीरा कारोबारी चौकसी अभी कथित तौर पर बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति के साथ रह रहा है। पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक हैं और चोकसी को भी वहां ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ मिल गया है। खुद बेल्जियम के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डेविड जोर्डन ने बताया कि उन्हें चोकसी की बेल्जियम में मौजूदगी के बारे में पता है। वह मामले को बहुत ध्यान से देख रहे हैं। हालांकि, बेल्जियम ने कहा कि वह इस मामले में पर्सनल टिप्पणी नहीं करेगा। भगौड़ा हीरा काराबोरा मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भारत का मोस्ट वांटेड है। बताया जा रहा हैं कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम सरकार से अनुरोध किया है। हालांकि, बेल्जियम की नागरिकता मिलने से मामला और पेचीदा हो गया है। इससे चौकसी को यूरोपीय देशों के बीच यात्रा करने की आजादी मिल गई है। भारत के चंगुल से बचने के लिए चोकसी एक और शातिर दिमाग लगा रहा है। चोकसी कथित तौर पर स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है। इसके पीछे एक जाने-माने कैंसर अस्पताल में इलाज की बात कही जा रही है। कदम को प्रत्यर्पण प्रक्रिया में देरी करने के एक और प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि चोकसी ने बेल्जियम की नागरिकता हासिल करने के लिए कथित तौर पर गुमराह करने वाले और फेक दस्तावेज जमा किए। इसमें फर्जी घोषणाएं और जाली दस्तावेज शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ नागरिकता का खुलासा नहीं किया। आशीष/ईएमएस 27 मार्च 2025