मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ज्यादा मत उड़ को लेकर अभिनेत्री हेली शाह सुर्खियों में हैं। इस शो को दर्शकों और समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। हेली शाह ने इस शो में काजल का किरदार निभाया है, जो एक आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी युवती है। उनका यह किरदार उनके अब तक के निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण है। हेली शाह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह हमेशा ऐसी भूमिकाओं की तलाश में रहती हैं, जो उन्हें अभिनय के नए पहलुओं को तलाशने का मौका दें। उन्होंने कहा, एक साथ कई कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए कभी चिंता का विषय नहीं रहा, क्योंकि मुझे अपने काम पर भरोसा है। मुझे सबसे ज्यादा रोमांचित करता है खुद को ऐसे किरदारों से चुनौती देना, जो एक अभिनेता के तौर पर मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। हेली शाह ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी। उन्होंने पहली बार टेलीविजन पर 2010 में शो गुलाल के जरिए कदम रखा। इसके बाद वह दीया और बाती हम, अलक्ष्मी - हमारी सुपर बहू, खेलती है जिंदगी आंख मिचौली, खुशियों की गुल्लक आशी जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं। हेली को असली पहचान स्वरागिनी में स्वरा माहेश्वरी का किरदार निभाने से मिली, जिसने उन्हें हर घर में लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद उन्होंने देवांशी, सूफियाना प्यार मेरा, ये रिश्ते हैं प्यार के और इश्क में मरजावां 2 जैसे कई सफल शोज़ में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उन्होंने झलक दिखला जा 9 में डांस का भी जलवा दिखाया। अब ‘ज्यादा मत उड़’ के जरिए हेली शाह एक बार फिर से नए अवतार में नजर आ रही हैं। उनकी इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है और दर्शक उनके नए अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। हेली का मानना है कि यह शो उनके करियर के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकता है। बता दें कि ज्यादा मत उड़ की कहानी उन युवाओं के संघर्ष और आकांक्षाओं को दर्शाती है, जो समाज की रूढ़ियों को तोड़कर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत करते हैं। सुदामा/ईएमएस 27 मार्च 2025