मनोरंजन
27-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने अपने आगामी स्टूडियो एल्बम विदआउट प्रिजुडिस को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें कुल नौ ट्रैक होंगे। उन्होंने वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ आधिकारिक साझेदारी की घोषणा की है, जो उनके करियर में एक नया और रोमांचक अध्याय जोड़ने जा रही है। एल्बम में अफ्रोपॉप और भारतीय पॉप का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जो संगीत प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा। इस एल्बम के प्रमुख गानों में स्नैपबैक, सिरा, न्यू एज, कताल, फ्रॉम एजेस, जानेमन, किथे वासदे ने, सरे कनेक्शन और गल्ला बातें शामिल हैं। खास बात यह है कि गुरु रंधावा ने इस एल्बम में ज़हर वाइब, एनएसईईबी, बॉब.बी रंधावा, किरण बाजवा और प्रेम लता जैसे कलाकारों के साथ कोलेबोरेशन किया है, जिससे इसका दायरा और भी व्यापक हो गया है। एल्बम का पहला सिंगल गल्ला बातें 28 मार्च 2025 को रिलीज़ किया जाएगा, जिसका म्यूजिक वीडियो भी उसी दिन दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा। गुरु रंधावा ने इस नए एल्बम को लेकर कहा, यह एल्बम केवल मेरा नहीं, बल्कि उस संगीत का भी विकास है, जिसे मैं बनाना चाहता हूं। विदआउट प्रिजुडिस सीमाओं को तोड़ने और वैश्विक स्तर पर नए श्रोताओं तक पहुंचने का एक प्रयास है। वहीं, वॉर्नर म्यूजिक इंडिया और सार्क के प्रबंध निदेशक जय मेहता ने भी गुरु रंधावा के साथ इस साझेदारी को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, गुरु रंधावा ने पंजाबी संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हम उनके ब्रांड को और भी मजबूत बनाने में मदद करेंगे और उनके संगीत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।गुरु रंधावा वर्तमान में भारत के सबसे प्रभावशाली और वैश्विक स्तर पर पहचाने जाने वाले कलाकारों में से एक हैं। स्पोटीफाय पर उनके 8 मिलियन से अधिक मासिक श्रोता हैं, और सभी प्लेटफार्मों पर उनके गाने 14 बिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किए जा चुके हैं। उनके सुपरहिट गाने लाहौर, हाई रेटेड गबरू, डांस मेरी रानी और कई अन्य ट्रैक पहले ही करोड़ों लोगों तक पहुंच चुके हैं। सुदामा/ईएमएस 27 मार्च 2025