मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपने परिवार संग एक मजेदार पाव भाजी चैलेंज लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अर्चना इन दिनों अपने परिवार के साथ मस्ती भरे पलों का आनंद ले रही हैं। इस व्लॉग में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया अर्चना के बेटे आर्यमान की एक्टिंग ने, जिसने वेटर की भूमिका निभाकर सभी को चौंका दिया। जब परिवार रेस्टोरेंट पहुंचा और ऑर्डर देने की बारी आई, तो आर्यमान ने वेटर बनकर मेन्यू पढ़ना शुरू कर दिया। टी-शर्ट और स्लिंग बैग पहने हुए उनकी यह एक्टिंग इतनी शानदार थी कि उनके परिवार के साथ-साथ इंटरनेट पर भी इसे खूब पसंद किया गया। कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह नेपो किड्स से कहीं बेहतर हैं और उनके पास जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है। एक यूजर ने लिखा, उसके पास बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है, जो उसे अपनी मां से मिली है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, आर्यमान के उच्चारण और एक्टिंग में एक अलग ही अंदाज है, वह एक दिन बड़े पर्दे पर कमाल करेंगे। कुछ लोगों ने उन्हें अगला ‘बाबू भैया’ तक कह दिया। आर्यमान सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि सिंगिंग में भी रुचि रखते हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वह सिंगर बनना चाहते हैं। उन्होंने 13 जनवरी को अपना पहला सिंगल समा रिलीज किया था। इसके बाद उनके गाने बंजारा और फॉर यू भी आए, जिन्हें काफी पसंद किया गया। उनका हालिया वीडियो छोटी बातें उनके भाई द्वारा डायरेक्ट किया गया था। वहीं, अगर अर्चना पूरन सिंह की बात करें, तो उनकी हालिया फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी, जिसमें वह नजर आई थीं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी थी और इसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसकी एक्टिंग व डायलॉग्स की आलोचना भी हुई। सुदामा/ईएमएस 27 मार्च 2025