व्यापार
27-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ऐटो एम8 ईआरईवी के प्री-सेल आंकड़े ऑटोमोबाइल कंपनी ऐटो ने जारी किए हैं। गत दिनों 6 मार्च को बुकिंग शुरू होने के बाद से इसकी अब तक 70,000 से अधिक यूनिट्स बुक की जा चुकी हैं। प्री-सेल की शुरुआत के पहले घंटे में ही 7,500 यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी, जबकि छह घंटे के भीतर यह आंकड़ा 21,000 यूनिट्स तक पहुंच गया। 12 घंटे में 28,000 यूनिट्स बुक हो चुकी थीं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने विशेष ऑफर दिया है, जिसके तहत 5,000 युआन (करीब 690 डॉलर) की टोकन राशि का भुगतान करने वाले ग्राहकों को खरीद मूल्य में 10,000 युआन (1,400 डॉलर) की छूट दी जा रही है। ऐटो एम8 ईआरईवी को एक मीडियम-टू-लार्ज एसयूवी के रूप में पोजिशन किया गया है, जिसका साइज 5190एमएम गुणा 1999एमएम गुणा 1795एमएम और व्हीलबेस 3105एमएम है। इसका पावरट्रेन 1.5T इंजन के साथ आता है, जो रेंज-एक्सटेंडर के रूप में काम करता है। इसमें फ्रंट और रियर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संयुक्त रूप से 530 hp की पावर जनरेट होती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है और फुल चार्ज व फुल टैंक पर यह 1,526 किमी की कुल रेंज देती है। यह एसयूवी 800वी हाई-वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 150 किमी की रेंज मिलती है। इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और 75-इंच का एचयूडी दिया गया है, जो इसे एक स्मार्ट और लक्जरी एसयूवी बनाता है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 368,000 से 458,000 युआन (करीब 50,800 – 63,200 अमेरिकी डॉलर) के बीच है। इसका आधिकारिक लॉन्च अप्रैल में किया जाएगा। सुदामा/ईएमएस 27 मार्च 2025