व्यापार
27-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मारूति सुजुकी कंपनी एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई 7-सीटर कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से कुछ मॉडल्स की टेस्टिंग भी देखी गई है। मारूति ग्रांछ वितारा को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जिसे 2025 के दूसरे हिस्से में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के विकल्प मिलेंगे। स्पाई इमेज के मुताबिक, इसमें बड़ा टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स हो सकते हैं। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा। मारूति एक प्रीमियम एमपीवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम वायएमसी है। यह टोयोटा के एक मॉडल के साथ प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन साझा करेगी। इसमें 40 केडब्ल्यूएच और 60केडब्ल्यूएच बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं, जिनमें बड़ी बैटरी के साथ करीब 500किमी की रेंज मिलेगी। इस प्रीमियम एमपीवी को 2026 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है, और यह किआ केरेन्स को टक्कर देगी। इसके अलावा, मारुति एक किफायती 7-सीटर एमपीवी वायडीबी पर भी काम कर रही है, जो ईर्टिगा और एक्सएल6 से नीचे होगी। यह जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेशिया पर आधारित होगी। सुदामा/ईएमएस 27 मार्च 2025