-आरोपी कर रहा था शराब के लिए अड़ीबाजी भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए मज़दूर पर अड़ीबाजी करते हुए आरोपी ने उसके चेहरे पर कांच के टुकडे से घातक वार कर दिया। आरोपी के हमले से मजदूर के चेहरे पर घातक चोट आई है। थाना पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित सेमरा कला में रहने वाला शिव अग्रवाल पिता नर्मदा प्रसाद अग्रवाल (52) मेहनत-मजदूरी करता है। बीती दोपहर 12 बजे वो सुभाष फाटक स्थित शराब की दुकान के सामने आरओबी के नीचे लेटा हुआ था। उसी समय शराब के नशे में आरोपी बिलाल आया और उस पर शराब पीने के लिए अड़ीबाजी करते हुए पैसे मांगने लगा। जब शिव ने पैसे देने से इनकार किया तब आरोपी ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। फरियादी के विरोध करने पर आरोपी ने पास में पड़ा कांच का टुकडा उठाकर उसके चेहरे पर मार दिया। कांच का टुकड़ा गाल को चीरते हुए मुंह के अंदर जा घुसा। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जुनेद / 26 मार्च